मारवाड़ी महिला सम्मेलन गिरिडीह सृजन शाखा ने रविवार को पशु सेवा के तहत पचंबा श्री गोपाल गोशाला में वृद्ध गायों व बछड़ों को गुड़, केला व हरी सब्जी खिलाकर उनकी सेवा की. गौ माता की सेवा देकर संस्था के सभी सदस्य प्रसन्न दिखीं. इस तरह की सेवा आनेवाले दिनों में भी जारी रखने का संकल्प लिया. आयोजन में अध्यक्ष प्रिया जालान, सचिव निधि खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष मेघा जालान, निक्की गाड़िया, कोमल केडिया, सलोनी सिंघानिया, लीना झुनझुनवाला, स्वाति बसइवाला, रक्षा जालान समेत अन्य का सहयोग मिला. गौ सेवकों ने कार्यक्रम की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें