
स्थानीय पारिस्थितिकी व स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ावा देने की पहसतत कृषि व पारिस्थितिक के संरक्षण की दिशा में गिरिडीह की स्वयंसेवी संस्था लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ग्रीन इवोल्यूशन टीम ने वेल्टहंगरहिल्फे जर्मनी के सहयोग से तीन चरणों में आयोजित की जानेवाली सामुदायिक बीज यात्रा अभियान के पहले चरण का योजन किया. इसका आयोजन गिरिडीह की सीमा क्षेत्र के पास देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड में किया गया. इस पहल का उद्देश्य स्थानीय बीजों के महत्व के प्रति जागरूक करना और स्थानीय पारिस्थितिकी व स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है. यह अभियान बसुलिया, भगवानपुर और ततकियो समेत अन्य गांवों में आयोजित किया गया. इसमें लगभग एक हजार किसान परिवारों ने भाग लिया.
अनुभव किया गया साझा
प्रतिभागियों ने सामूहिक बीज यात्रा में स्थानीय बीजों के महत्व पर चर्चा करते हुए समुदाय स्तर पर अनुभव साझा किया गया. कहा गया कि हमारा उद्देश्य किसानों को पारंपरिक और पर्यावरण अनुकूल बीजों की ओर वापस लाना है. फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने कहा कि यह अभियान समुदायों को उनकी कृषि विरासत को संरक्षित करने की दिशा में सशक्त बनाने का प्रयास है. इस अभियान का नेतृत्व ग्रीन इवोल्यूशन के परियोजना समन्वयक अमित दीप मिश्रा ने किया. टीम के अभिषेक शर्मा, एस जोशी, अनींदिता कुंडू, उदय कुमार, रूपा कुमारी, टहलू मंडल व मनोज यादव का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है