गिरिडीह : दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा करने आया युवक उसरी नदी में डूबा
गिरिडीह में धनबाद से आए युवक की नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढा जा रहा है.
By Kunal Kishore | August 5, 2024 4:26 PM
गिरिडीह : अजीडीह स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के पास उसरी नदी में नहाने के दौरान सोमवार को एक युवक डूब गया. नदी में युवक की खोजबीन की जा रही है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढा जा रहा है. युवक के पानी में डूबने की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पानी में डूबे युवक की पहचान गौतम कुमार के रूप में की गई जो धनबाद के सिजुआ का रहनेवाला है.
धनबाद से पूजा करने आया था युवक
बताया गया गया कि दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा करने के लिए यह अपने परिजनों के साथ धनबाद से आया था. यह पूजा करने के लिए नदी में स्नान करने के लिए गया. नहाने के दौरान पैर फिसलने से यह नदी के गहरे पानी में चला गया. हालांकि युवक ने नदी से बाहर निकलने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव मे बह गया. इस घटना के बाद कोहराम मच गया. घटना की सूचना पा कर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है. ग्रामीणों के सहयोग से युवक की तलाश जारी है. इधर प्रशासन के स्तर से गोताखोर को बुलाने की कारवाई शुरू कर दी गई है.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .