
गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के बोआरीजोर-ललमअिया मुख्य मार्ग के बाबूपुर गांव के समीप बीती रात करीब 01.30 बजे हाइवा को फूंक दिया गया. चिप्स अनलोड कर वापस साहेबगंज की ओर जा रहे हाइवा को अज्ञात 10 से 12 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने जलाकर राख कर दिया. मामले को लेकर चालक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने क्षेत्र के सूर्यनारायण हांसदा गिरोह का हाथ बताया है. घटना के संबंध में एसडीपीओ श्री आजाद के अनुसार रात के डेढ़ बजे बाबूपुर गांव के पास खाली ट्रक संख्या जेएच 04 एसी 8272 चिप्स लाने बोरियो की ओर जा रहा था. इस दौरान बाबूपुर गांव के पास मुख्य सड़क पर अपराधियों ने लकड़ी का बटाम रखकर अवरोध किया. हाइवा के रुकने पर अपराधियों ने ट्रक चालक अशोक कुमार का मोबाइल फोन एवं पॉकेट में रखे पैसे की छिनतई कर ली. चालक के अनुसार 10 से 12 की संख्या में नकाबपोश अपराधी हथियार के साथ हाइवा के चारो और घेरकर आग लगा दिया. बताया कि मामले को अंजाम देकर अन्य हाइवा व ट्रक पर सवार होकर सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये. मामले की सूचना पर पुलिस रात को घटनास्थल पर पहुंची व आवश्यक जानकारी ली. चालक अशोक कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. एसडीपीओ श्री आजाद के अनुसार मामले में मुख्य रूप से सूर्य नारायण हांसदा का हाथ है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. गत 27 मई को राजमहल परियोजना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास खनन क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा 50 से 60 राउंड गोली फायरिंग कर दहशत फैलाया गया था.वयोवृद्ध ग्राम प्रधान व सूर्यनाराण की मां को किया गिरफ्तार, जेल
ललमटिया पुलिस ने डकैता ग्राम प्रधान सह पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलमुनी मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि कई कांड के आरोपी सूर्य नारायण हांसदा उर्फ सूर्या की मां नीलमुनी मुर्मू को गिरफ्तार करने के पीछे कई मामला दर्ज होने की बात कही. नीलमुनी मुर्मू पर क्षेत्र में लेवी वसूलने का आरोप है. सभी घटना के मास्टरमाइंड के साथ-साथ पुलिस से दुर्व्यवहार करने का भी आरोप है. पुलिस के लिए आरोपी वांछित है. पुलिस ने महिला की उम्र करीब 65 वर्ष बतायी है. अभियुक्त पर कांड संख्या 48/25 के तहत मामला दर्ज है. वहीं नीलमुनी मुर्मू के छोटे पुत्र प्रमोद हांसदा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मां की उम्र 90 वर्ष है, जबकि पुलिस 65 वर्ष बता रही है. उनकी मां निर्दोश है. पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर बूढ़ी मां के साथ अन्याय कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है