
गोड्डा सदर बीडीओ कार्यालय सभागार में मनरेगा, आवास एवं अन्य विकास संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें मनरेगा योजनाओं में प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजित करने, लंबित योजनाओं की जांच कर पूर्ण योजनाओं को एमआइ में अविलंब बंद करने, प्रत्येक ग्राम में कम से कम पांच योजनाओं को चालू रखने, महिला मजदूरों को अधिक से अधिक काम आवंटित करने, जॉब कार्ड का शत-प्रतिशत जांच करने, शत-प्रतिशत मजदूरों का डीबीटी के माध्यम से मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने, बिरसा सिंचाई कूप, पोटो हो खेल मैदान को पूर्ण करने, पीएम जनमन आवास, अबूआ आवास के सुयोग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत स्वीकृति प्रदान करने हेतु रिमांड हेतु अयोग्य लाभुकों की सूची के साथ ग्राम सभा की प्रति उपलब्ध कराने एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पीएम आवास के सुयोग्य लाभुकों की स्वीकृति हेतु अयोग्य लाभुकों का रिमांड हेतु सूची के साथ ग्राम सभा की प्रति जून माह तक दिये जाने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में संबंधित पंचायत सचिव को चेतावनी दी गयी कि यदि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पीएम आवास ग्रामीण की स्वीकृति निर्देशानुसार 15 जून तक नहीं हो पाती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी संबंधित पंचायत सचिव की होगी. साथ ही वैसे आवास, जिसमें किये गये कार्य के अनुरूप संबंधित शत-प्रतिशत आवास का जियो टैग करने का निर्देश दिया. बैठक में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, बीपीओ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है