Home झारखण्ड गोड्डा नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज

नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज

0
नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज

बोआरीजोर थाना में नाबालिग लड़की की माता ने थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करते हुए कहा कि 28 नवंबर को थाना क्षेत्र के मोहला गांव निवासी मौसम ठाकुर ने शादी की नीयत से लड़की का अपहरण कर लिया गया है. उसने बताया कि 28 नवंबर को सुबह 9:30 बजे लड़की प्लस टू स्कूल भुस्का पढ़ने के लिए गयी हुई थी. लेकिन स्कूल छुट्टी हो जाने के बाद भी वह घर नहीं आयी, तो खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन वह नहीं मिली. कुछ ग्रामीणों से पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि मौसम लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है. थाना प्रभारी विजय केरकट्टा ने बताया कि लड़की के माता के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 29/24 के तहत नामजद अभियुक्त के ऊपर नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version