Home झारखण्ड गोड्डा ठेका मजदूरों की समस्याओं का हो समाधान : रामजी साह

ठेका मजदूरों की समस्याओं का हो समाधान : रामजी साह

0
ठेका मजदूरों की समस्याओं का हो समाधान : रामजी साह

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर राजमहल हाउस में एटक यूनियन के बैनर तले राजमहल हाउस में कार्यरत ठेका मजदूरों की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के सचिव रामजी साह ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि परियोजना के अधीनस्थ राजमहल हाउस संचालित है. इसमें 26 ठेका मजदूर कार्य करते हैं. लेकिन ठेकेदार द्वारा मजदूर के साथ शोषण किया जा रहा है. ठेकेदार मजदूर को 2023 वर्ष में एक महीने का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. मजदूर के पीएफ की कटौती राशि का कोई भी हिसाब-किताब नहीं दिया जा रहा है. मजदूर को परिचय पत्र, इंश्योरेंस, बोनस का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है. नियमित रूप से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है और मजदूरों को पे स्लिप भी ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूर की समस्या का समाधान 12 दिनों के अंदर नहीं किया गया, तो दो दिवसीय हड़ताल किया जाएगा. इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. मौके पर द्वारिका रावत, शंकर पासवान, गिरीश, मंटू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version