Home झारखण्ड गोड्डा आंबेडकर नगर में कांग्रेस ने चलाया संविधान रक्षक अभियान

आंबेडकर नगर में कांग्रेस ने चलाया संविधान रक्षक अभियान

0
आंबेडकर नगर में कांग्रेस ने चलाया संविधान रक्षक अभियान

गोड्डा शहर के आंबेडकर नगर में कांग्रेस पाटी की ओर से संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर व सचिव सुशीला देवी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सुशीला देवी ने कहा कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं. उनके द्वारा दिये गये आरक्षण का लाभ ही गरीब, दबे व कुचले लोगों को मिलने की वजह से जीवन स्तर ऊपर हो रहा है. कहा कि भाजपा की ओर से देश में संविधान बदलने का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है. कहा कि मिलकर भाजपा के साजिश को सफल नहीं होने देंगे. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में जो बयान दिया है, जिला कांग्रेस कमेटी निंदा करती है. इस दौरान सोनी सिंह, मुकेश मंडल, देव कुमार, अमित कुमार दास, कुलदीप दास, लक्ष्मी देवी, ब्यूटी कुमारी, नेहा देवी, निलेश कुमार, मुकेश दास, मनीष कुमार दास, मीना देवी, विकास कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version