Home झारखण्ड गोड्डा राजमहल परियोजना कोयला क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजना : रामजी साह

राजमहल परियोजना कोयला क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजना : रामजी साह

0
राजमहल परियोजना कोयला क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजना : रामजी साह

राजमहल कोल परियोजना के राजमहल हाउस में एक दिसंबर को एटक यूनियन की बैठक होगी. यूनियन के एरिया सचिव रामजी साह ने बताया कि बैठक में यूनियन के केंद्रीय सचिव अशोक यादव उपस्थित रहेंगे एवं परियोजना में कार्य कर रहे मजदूरों की समस्या का जानकारी लेंगे. एरिया सचिव ने बताया कि राजमहल परियोजना कोयला क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजना है. इसमें हजारों संगठित एवं असंगठित मजदूर कार्य करते हैं व मजदूरों के मेहनत से परियोजना कोयला खनन कर करोड़ों रुपये मुनाफा अर्जन करती है. लेकिन मजदूर एवं रैयत को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. परियोजना के ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में रहने वाले मजदूर पानी जर्जर क्वार्टर, जर्जर सड़क एवं गंदगी से परेशान हैं. आवासीय कॉलोनी में साफ-सफाई नहीं होने से मजदूर परेशान हैं और ऊर्जा नगर अस्पताल की स्थिति भी काफी खराब है. मजदूर को समय पर पदोन्नति एवं अन्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. रैयत जमीन का मुआवजा घर का मुआवजा एवं जमीन के बदले नौकरी के लिए परेशान हैं. मजदूरों के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर केंद्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रणनीति बनायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version