दिल्ली से चलकर गोड्डा पहुंची नयी दिल्ली-गोड्डा स्पेशल उदघाटन ट्रेन

सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से जिले के लोगों को मिली नयी साप्ताहिक ट्रेन, लोगों ने जताया आभार

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:39 PM
feature

दिल्ली से चलकर दिल्ली-गोड्डा स्पेशल उदघाटन ट्रेन गुरुवार को गोड्डा पहुंच गयी. गोड्डा में ट्रेन को दिन के 3 बजकर 45 मिनट पर पहुंचना था, लेकिन ट्रेन निर्धारित समय से पहले 3.30 बजे ही पहुंच गयी. ट्रेन को प्लेटफार्म संख्या 02 पर लिया गया था. नयी ट्रेन के आने से जिलेवासियों में खुशी देखी गयी. काफी संख्या में प्लेटफॉर्म पर नयी ट्रेन को देखने के लिए लोग पहुंचे थे. लोगों ने मन ही मन सांसद डॉ निशिकांत दुबे को पुन: नयी ट्रेन के लिए धन्यवाद दिया. मालूम हो कि 09 अक्टूबर को सांसद डॉ निशिकांत दुबे व सांसद मनोज तिवारी द्वारा नयी दिल्ली से ही नयी ट्रेन के परिचालन को लेकर हरी झंडी दिखायी गयी थी. इस ट्रेन का नियमित परिचालन गोड्डा से हरेक बुधवार को दिन 10 बजे सुबह से होगा. ट्रेन जिलेवासियों को दुर्गा पूजा का तोहफा है. गोड्डा पहुंचने पर रेलवे स्टेशन मास्टर नितेश कुमार सिंह ने नयी ट्रेन का स्वागत किया. सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा जिलेवासियों को यह उपहार स्वरूप दिया गया है. यह ट्रेन गोड्डा से 14049 बनकर दिल्ली के लिए खुलेगी और दिल्ली से गोड्डा के लिए 14050 बनकर खुलेगी. साथ ही यह ट्रेन गोड्डा से प्रत्येक बुधवार को सुबह के 10 बजे खुलेगी. रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा द्वारा रेलवे के परिचालन का पत्र जारी किया गया है, जिसमें नयी ट्रेन के परिचालन का समय सारिणी बताया गया है. इस बार दिल्ली के लिए यह ट्रेन जसीडीह होकर जाएगी. गोड्डा से दिल्ली के लिए खुलने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी. इसके पहले गोड्डा-हमसफर ट्रेन का परिचालन दो साल पहले से हो रहा है. गोड्डा में ट्रेन की शुरूआत हमसफर से ही गयी थी. हमसफर भी विकली ट्रेन है, जो प्रत्येक सोमवार को दिन के दो बजे दिल्ली के लिए खुलती हैं. हालांकि यह ट्रेन भागलपुर, जमालपुर, किऊल, गया होते हुए दिल्ली जाती है. यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, गिरिडीह होते हुए गया जाएगी तथा प्रयागराज के रास्ते दिल्ली तक जाएगी. ऐसे में निश्चित रूप से इस ट्रेन का लाभ जिलेवासियों को मिलना तय है.

अब तक कुल 13 ट्रेनों का किया जा रहा हैं परिचालन :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version