
पथरगामा थाना क्षेत्र के घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत उदयपुर गांव में सोमवार को विवाहिता सुविया देवी (32 वर्ष) का शव गमछे के फंदे से लटका मिला. शव को पथरगामा पुलिस ने बरामद किया. घटना को लेकर इस बात की चर्चा है कि विवाहिता के गले में गमछा डालकर हत्या की गयी है और उसे फांसी का रूप दे दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बीडी चौधरी, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक ज्योति तिवारी, विनोद बैठा दलबल के साथ उदयपुरा पहुंचे व मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया.
10 वर्ष पूर्व कहलगांव थाना क्षेत्र के लगमा गांव में हुई थी शादी
घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुरा निवासी ब्रह्म मांझी की पुत्री सुविया देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व कहलगांव थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी सुनील रखियासन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. बाद में पति बात-बात पर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इसकी जानकारी मृतका के पिता ब्रह्म मांझी को मिली, तो वे अपनी पुत्री व दामाद को उदयपुरा गांव स्थित बजरंगबली के समीप अपने पुराने मकान में रहने के लिए ले आये, ताकि पुत्री के साथ मारपीट न हो. इसके बावजूद पति की आदत में सुधार नहीं हुआ. वह ससुराल उदयपुरा में भी पत्नी को प्रताड़ित करने के साथ मारपीट करने लगा. बताया जाता है कि रविवार की रात पति सुबिया देवी के साथ मारपीट की गयी. यह देख मृतका के बच्चे अपने नाना ब्रह्म मांझी के घर जाकर मारपीट की जानकारी दी. वहीं सोमवार की सुबह पांच बजे जब पिता ब्रह्म मांझी पुत्री को देखने के लिए घर पहुंचे, तो देखा कि पुत्री के गले में गमछी बंधा हुआ है. वह फंदे से लटकी हुई है और घर में कोई नहीं था. दामाद की काफी खोजबीन की गय, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मृतका को तीन पुत्र क्रमशः 9 वर्षीय मनजीत कुमार, 7 वर्षीय शिवम कुमार एवं 5 वर्षीय सुखराज कुमार है.पुलिस को सूचना मिली कि उदयपुरा ग्राम में महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल जाकर घटना की जानकारी ली. बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी संभावित बिंदुओं की जांच कर रही है. कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा होगा.-मनोहर कुमार, थाना प्रभारी (पथरगामा)B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है