
जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला सीआरपी रेखा देवी ने अपने ग्रुप की दो दर्जन महिलाओं के साथ चपरी पंचायत के अंतर्गत कुर्पटी, देवघर मोड़, चपरी, पकड़िया सहित अन्य गांवों में नशा मुक्त समाज बनाने को लेकर रैली निकाली. उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं को इस बात का संकल्प लेना होगा कि सबसे पहले अपने घर परिवार को इस लत से छुड़ाने की जरूरत है. खासकर ऐसे समय में गांव के युवाओं में इसकी लत देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि युवा ऐसी कड़ी हैं, उसमें ऊर्जावान होने की जरूरत है. युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जावान होते हैं. तब युवाओं की शक्ति समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं. यह अति आवश्यक है कि नशा मुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े है. देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते है कि ना केवल समुदाय परिवार मित्र बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त कराएंगे तभी हमारा समाज आगे की ओर बढ़ सकता है. नशे की लत से लोगों का घर संसार उजड़ जाता है. अंत में लोग कमजोर होकर बीमारी के शिकार होने लगते हैं. इस दौरान समूह की अन्य महिलाएं शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है