
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के झुरकुसिया गांव में वैशाखी काली पूजा की धूम जोरों पर है. गांव में पूर्वजों के समय से पूरे विधि-विधान के साथ मैया की आराधना कर पूजा होती आ रही है. गांव के पूर्व मुखिया अशोक कुमार महतो व ब्रजमोहन महतो ने बताया कि गांव में रहने वाले अधिकांश लोग इस पूजा को धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. गांव के पूरब दिशा की ओर पीपल वृक्ष के निकट मां काली व खरहरी स्थान है, जहां मैया की आराधना के साथ-साथ मन्नतें पूरी होने पर भक्त बकरे की बलि का चढ़ावा चढ़ाते हैं. बताया कि मैया में इतनी शक्ति अपरंपार है कि सच्चे मन से जो भी भक्त मुरादे मांगते हैं, मैया उसे पूरी करती है. इसके पूर्व मंदिर के पुजारी व भक्त सिकंदर राय द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ मैया की पूजा अर्चना करायी जाती है. पूजा समाप्ति के बाद पूरे गांव को गोबंधी कराया जाता है. गांव के कुछ युवा गांव के चारो ओर जाकर इस रश्म को पूरा करते हैं. इसके बाद सैकड़ों से ज्यादा बकरे की बलि चढ़ायी जाती है. बताया कि इसको लेकर पूरे गांव में दो दिनों तक काफी उल्लास का माहौल बना हुआ रहता है. अन्य प्रांत में रहने वाले भी इस अवसर पर गांव आकर मैया के दरबार में हाजिरी लगाने का काम करते है. उन्होंने बताया कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जो गांव के एक-एक लोग इस आस्था में भाग लेकर मैया की भव्य आराधना में लीन रहते है. उन्होंने बताया कि पूरा गांव में इसको लेकर भक्ति का माहौल बना हुआ है. इस दौरान पंकज कुमार महतो, जितेंद्र महतो, नवीन महतो, सुदाम सिंह, सन्नी कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है