Home झारखण्ड गोड्डा उपज का उचित मूल्य देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : दीपिका

उपज का उचित मूल्य देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : दीपिका

0
उपज का उचित मूल्य देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : दीपिका

जिले के मेहरमा के यशोधावला पैक्स में धान अधिप्राप्ति को लेकर ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने फीता काटकर केंद्र का उदघाटन किया. उदघाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और अतिरिक्त बोनस 100 रुपये प्रति क्विंटल, यानी कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर तय की है. राज्य के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले और किसानों की आय में वृद्धि हो, इससे किसान आर्थिक रूप से सशक्त होंगे. किसानों से अपील कर कहा कि धान की बिक्री केवल सरकार द्वारा संचालित लैंपस केंद्रों के माध्यम से करें, ताकि वे इस योजना का पूर्ण लाभ उठा सकें.

झारंखड सरकार ने किया किसानों की मेहनत का सम्मान

झारखंड सरकार किसानों की मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसके पूर्व चांदा गांव पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. बुके व शॉल ओढ़ाकर मंत्री का सम्मानित किया. उपरांत ईदगाह, अमरपुर मदरसा, माल मंडरो हाईस्कूल परिसर में मंत्री का लोगों ने भव्य स्वागत किया. मंत्री ने बुधवाचक गांव पहुंचकर मजार पर चादरपोशी कर दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि यहां के हर एक जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला है. जिस तरह से लोगों ने विधानसभा भेजकर मंत्रालय के मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है, क्षेत्र में विकास की रफ्तार को आगे की ओर ले जाने का काम किया जाएगा. जो कमी है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. इस दौरान अपर समाहर्ता प्रेमलता टुडू, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, महागामा आलोक वरण केसरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अभय कुमार झा, बीडीओ विजय कुमार मंडल, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह,अवधेश कुमार ठाकुर, सुभाष मंडल, रंजन सिंह, डब्लू यादव, आफताब आलम, मिस्टर खान, त्रिभुवन यादव सहित महागठबंधन दलों के तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version