Home झारखण्ड गोड्डा 50 हजार की सखुआ लकड़ी व दो बाइक जब्त, तस्कर फरार

50 हजार की सखुआ लकड़ी व दो बाइक जब्त, तस्कर फरार

0
50 हजार की सखुआ लकड़ी व दो बाइक जब्त, तस्कर फरार

गोड्डा. सुंदरपहाड़ी वनक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने 50 हजार मूल्य की सखुआ की लकड़ी व दो बाइक को भी जब्त किया गया है. वन विभाग के टीम को देखकर लकड़ी तस्कर फरार हो गये. टीम ने सुंदरपहाड़ी के डांगापाड़ा में छापेमारी की. लकड़ी को जब्त कर सुंदरपहाड़ी वन क्षेत्र कार्यालय में रखा गया है. वनकर्मी ने बताया कि लकड़ी तस्कर को चिह्नित कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार सुंदरपहाड़ी क्षेत्र से आये दिन जंगल से लकड़ी काट कर आरा मिल में पहुंचाते हैं. बाइक व जुगाड़ गाड़ी से भी ढुलाई की जाती है. इधर हाल में वन विभाग की कार्रवाई के बाद तस्करी में कमी आयी है. छापेमारी में सुंदरपहाड़ी के वनकर्मी राजीव मोदी, अनंत कुमार, श्रीकांत सोरेन, उपेंद्र महतो, रमन झा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version