Home झारखण्ड गोड्डा बोआरीजोर पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार

बोआरीजोर पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार

0
बोआरीजोर पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार

बोआरीजोर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बोआरीजोर मुख्य मार्ग के आसानबना गांव के पास दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी से अवैध रूप से 11 प्रतिबंधित पशु ले जाते हुए आहाद शेख (30 वर्ष) पुत्र अमीर शेख एवं अजीजुल शेख (30 वर्ष) पुत्र मंसूर शेख, निवासी ग्राम फरीदपुर थाना बरहरवा, साहिबगंज को पकड़ लिया. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि झारखंड गोवंश पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में कांड संख्या 31/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जब्त सभी मवेशियों को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version