Home झारखण्ड गोड्डा 53वें राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल के लिए अभिषेक का चयन

53वें राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल के लिए अभिषेक का चयन

0
53वें राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल के लिए अभिषेक का चयन

महागामा के हरिनचारा निवासी अभिषेक कुमार पिता अनिल कुमार कुशवाहा का चयन 53वें राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में होने से खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है. इस संबंध में जय नारायण प्लस टू विद्यालय के शिक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि 26 से 29 दिसंबर तक केरल में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए झारखंड की टीम में अभिषेक का चयन हुआ है. इस प्रतियोगिता के लिए टीम गठन करने के लिए जमशेदपुर में एक महीने का कैंप लगाया गया था, जिसमें पूरे झारखंड के अलग-अलग जिले से कुल 85 खिलाड़ी शामिल हुए थे. इसमें से 18 खिलाड़ी का चयन झारखंड टीम में हुआ है. अभिषेक के इस उपलब्धि के लिए गोड्डा हैंडबॉल संघ के सचिव जयशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अनंत कुमार टेकरीवाल ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन व झारखंड के लिए मेडल लाने की उम्मीद जतायी है. साथ ही झारखंड हैंडबॉल संघ के सचिव इमरान मसूद खान, कोषाध्यक्ष शमीम अहमद, अनिल कुमार, इम्तियाज अहमद, विशाल कुमार ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version