
पथरगामा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. परिजनों की मदद से घायलों काे इलाज के लिए पथरगामा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में एक पक्ष से छींट दिग्घी निवासी मुन्नी देवी व दूसरे पक्ष से दिग्घी निवासी प्रमोद यादव व नागमणि यादव हैं. दोनों पक्षों ने पथरगामा थाना में आवेदन दिया है. एक पक्ष के आवेदन में प्रमोद यादव ने कहा है कि पत्नी घर के सामने सब्जी तोड़ने जा रही थी. इस दौरान लक्षमण यादव, दीपक यादव एवं अन्य गाली गलौज करते हुए महिला से मारपीट की. बीच बचाव करने पहुंचे पुत्र नागमणि के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे सिर फूट गया. दूसरे पक्ष से मुन्नी देवी ने आवेदन में कहा कि घर के पास वह गिट्टी उठा रही थी. इस क्रम में प्रमोद यादव व नागमणि यादव गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लोगों ने मारपीट की. एक माह पूर्व भी आरोपियों ने मारपीट किया. पुलिस दोनों पक्षों के आवेदनों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है