Home झारखण्ड गोड्डा सड़क दुर्घटना की शिकार हुईं स्कूटी सवार पति-पत्नी

सड़क दुर्घटना की शिकार हुईं स्कूटी सवार पति-पत्नी

0
सड़क दुर्घटना की शिकार हुईं स्कूटी सवार पति-पत्नी

पथरगामा गांधीग्राम मुख्य मार्ग स्थित खैरबन्नी मोड़ के आगे रविवार की संध्या तकरीबन 6 बजे एक स्कूटी सवार पति-पत्नी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. इस घटना में स्कूटी चालक व स्कूटी पर पीछे बैठी महिला को पैर व हाथ में चोटें आयी है. घटना के बाद स्कूटी सवार चालक बेसुध हालत में सड़क पर गिरा पड़ा था. इस दौरान स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर स्कूटी सवार घायलों को उठाया गया. खबर लिखे जाने तक चालक होश में आ चुका था. स्कूटी सवार महिला ने बताया कि वे ऊर्जानगर (महागामा) के रहने वाले हैं. किसी कार्य को लेकर गोड्डा आये थे. वहीं गोड्डा से वापस ऊर्जानगर लौटने के दौरान खैरबन्नी मोड़ के पास निर्माणाधीन सड़क के किनारे स्कूटी का चक्का चढ़ जाने से स्कूटी अनियंत्रित हो गया, जिससे दोनों स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version