महागामा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के समीप भेना नदी के चेक डैम में स्नान करने गये तीन दोस्तों में दो तेज बहाव में डूब गये. दोपहर के बाद हुई घटना के बारे में बताया जाता है कि एक ही गांव के 18 वर्षीय मो गोलू आलम, 17 वर्षीय मो हिदायत एवं 18 वर्षीय जिशान आलम एक साथ चेक डैम में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसमें मो. गोलू किसी तरह बच कर बाहर आ गया. वहीं मो हिदायत एवं जिशान तेज बहाव में डूब गया. स्थानीय ग्रामीणों को मो गोलू द्वारा सूचना दिये जाने के बाद चार गांवों के ग्रामीणों ने चेक डैम में खोजबीन के बाद मो. हिदायत के शव को पानी से बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरा युवक जिशान अब भी लापता है, उसकी तलाश किये जाने के बावजूद बाहर नहीं खोजा जा सका है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह एवं सीओ खेगेन महतो घटनास्थल पर पहुंच कर परिवार व ग्रामीणों को समझाया बुझाया. शाम हो जाने पर तलाशी अभियान को रोक दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें