Home झारखण्ड गोड्डा अभाविप कार्यकर्ताओं ने देर शाम महागामा बाजार में निकाला कैंडल मार्च

अभाविप कार्यकर्ताओं ने देर शाम महागामा बाजार में निकाला कैंडल मार्च

0
अभाविप कार्यकर्ताओं ने देर शाम महागामा बाजार में निकाला कैंडल मार्च

कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप के बाद मर्डर की घटना के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने देर शाम महागामा बाजार में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने विभाग संयोजक सुमित कुमार के नेतृत्व में महागामा दुर्गा मंदिर प्रांगण से केंचुआ चौक होते हुए बसुवा चौक तक कैंडल मार्च निकाला. वहीं पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान घटना के दोषी को फांसी देने की मांग की गयी. मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोलकाता में घटी रेप के बाद मर्डर की घटना से पूरे देश के युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है. पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, तो आम लोग सुरक्षित कैसे रहेंगे. कहा कि जब तक हत्यारे को फांसी की सजा नहीं दी जाती है, तब तक अभाविप का विरोध कार्यक्रम चलता रहेगा, इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version