
हूल दिवस पर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में गड़बड़ी कराने की थी योजना : एसपी
जमशेदपुर के हैं गिरफ्तार सुधीर कुमार व चालक गणेश मंडलगिरफ्तार सुधीर के चंपाई सोरेन के साथ कनेक्शन की हो रही पड़ताल
तीन देसी कट्टा व धोती-साड़ी बरामद संवाददाता, गोड्डाहूल दिवस पर 30 जून को भोगनाडीह में हुए झड़प मामले में गोड्डा पुलिस ने दाे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गोड्डा एसपी को मिली सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साहिबगंज के भोगनाडीह में हुए झड़प मामले से जुड़े जमशेदपुर के रहने वाले भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार एवं उसके चालक गणेश मंडल, जो ओडिशा का रहनेवाला है, को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से तीन देसी कट्टा के साथ धोती व कपड़ा भी बरामद किया गया है.
घूम-घूम कर बांटे जा रहे थे धाेती-साड़ी व हथियार
एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि 30 जून के दिन हुई घटना मामले में दोनों के खिलाफ साहिबगंज में भी मामला भी दर्ज है. गिरफ्तार व्यक्ति सुधीर कुमार व गणेश मंडल 20 जून से ही साहिबगंज व आसपास ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी के साथ हथियार बांट रहे थे. एसपी ने बताया कि ये दोनों 30 जून को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में गड़बड़ी पैदा करने की नीयत से ग्रामीणों को भड़काने का काम कर रहे थे. सोमवार की रात गोड्डा नगर, मुफस्सिल व सुंदरपहाड़ी थाने की पुलिस ने सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से देसी कट्टा के साथ धोती व साड़ी भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि सुधीर कुमार भाजपा जमशेदपुर से सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से उनके कनेक्शन को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है. हालांकि मामले में कई अन्य लोगों का भी नाम हैं, जो सुधीर कुमार के साथ थे. उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस उस पर भी लगातार छापेमारी कर रही है. वार्ता के दौरान डीएसपी जेपीएन चौधरी व अन्य पदाधिकारी शामिल थे.तसवीर- 01 में एसपी प्रेस वाता करते , 02 में पकड़ाया देसी कट्टा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है