
प्रतिनिधि, बोआरीजोर श्रीपुर बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण में मां विपदा हरनी का पूजा धूमधाम से पूजा की गयी. मंदिर प्रांगण में दर्जनों महिला श्रद्धालु प्रसाद का डाला लेकर पहुंची. माता दुर्गा की विधि-विधान से पूजा की गयी. पंडित उदयकांत मिश्रा ने कहा कि हर वर्ष बंगाली समाज की महिला माता की पूजा-अर्चना करती है. बंगाली समाज के साथ-साथ अन्य समाज के भी महिला मंदिर प्रांगण में पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि माता दुर्गा का रूप संकट हरने का होता है. इसलिए इसे विपदा हरनी भी कहा जाता है. माता की पूजा अर्चना 13 प्रकार के फूल ,फल व 13 धुबरी घास से की गयी. माला पहनाया गया. श्रद्धालुओं ने माता से घर व गांव के सभी व्यक्ति के संकट हरने की प्रार्थना की गयी. माता से क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की गयी. मौके पर डोली देवी, मंजू देवी, बेबी देवी, सुनीता देवी, शोभा देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है