गुमला. नगर परिषद गुमला के तत्वावधान में टाउन हॉल गुमला में सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 120 लोगों के सिकल सेल एनीमिया की जांच की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी सार्जन मरांडी ने कहा है कि उपायुक्त ने पूर्व में सभी विभागों को निर्देशित किया था कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में शत-प्रतिशत नागरिकों की सिकल सेल एनीमिया जांच सुनिश्चित करें, ताकि जिले को गंभीर बीमारी से मुक्त कराया जाये. निर्देश के आलोक में नगर परिषद ने शिविर लगाया. कहा कि संदिग्ध मामलों को आगे की चिकित्सा जांच व परामर्श के लिए चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगा. शिविर को सफल बनाने में सिटी मैनेजर हेलाल अहमद खान, रौनक पांडेय, मुन्ना कुमार, सुजीत राम, रवींद्र मांझी, संदीप उरांव समेत अन्य कर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें