दो बच्चों समेत महिला गायब

दो बच्चों समेत महिला गायब

By SHAILESH AMBASHTHA | August 5, 2025 9:45 PM
an image

सिसई. सिसई प्रखंड स्थित पुसो थाना क्षेत्र के अरको महुआटोली गांव निवासी प्रेम तिर्की की पत्नी सविता तिर्की (29) अपने दो बच्चों के साथ गत तीन दिन से रहस्यमय झंग से लापता है. इस संबंध में प्रेम तिर्की ने मंगलवार को पुसो थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी व बच्चों को खोजने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि गत रविवार को सविता अपने छह वर्षीय पुत्र अमरजीत तिर्की व नौ माह के पवन तिर्की को लेकर करीब दो बजे घर से निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजन तीनों को हर संभावित जगह में तलाश कर चुके हैं. पर उनका कहीं पता नहीं चल पा रहा है. सरना स्थल की मंदिर की दान पेटी से 30 हजार रुपये की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

गुमला. गुमला शहरी क्षेत्र के चेटर मुहल्ला स्थित सरना स्थल से दान पेटी का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सरना स्थल के अध्यक्ष मंगरू उरांव ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा कि प्रतिदिन की भांति वह नियमित सरना स्थल जाकर पूजा पाठ करता था. प्रतिदिन सैकड़ों सरना धर्मावलंबी पूजा पाठ कर दान दक्षिणा पूजा के दान पेटी में डाल कर आते थे. लेकिन गत सोमवार की शाम वह सही सलामत पूजा स्थल पर दान पेटी को छोड़कर निकला था. मंगलवार की सुबह जब वह पूजा स्थल पहुंचा, तो दान पेटी का ताला टूटा पाया. जिसके बाद उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ लगभग 30 हजार रुपये चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version