घर की दीवार गिरी, दबकर महिला की मौत

घर की दीवार गिरी, दबकर महिला की मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | August 5, 2025 9:33 PM
an image

भरनो़ भरनो प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी भरनो पंचायत के गुलैची गांव में बिमल उरांव का कच्चा मकान का दीवार गिर गया. दीवार गिरने से उसमें दबकर बिमल की पत्नी असरिता बाड़ा (34) की मौत हो गयी. वहीं बेटी अंकिता बाड़ा (11) घायल है. घटना मंगलवार की अहले सुबह पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार असरिता व अंकिता एक साथ एक ही जगह पर सोयी हुई थी. इसी दौरान अचानक से मिट्टी की दीवार ढह गयी और दोनों मां-बेटी के ऊपर गिर गयी. इस घटना में असरिता की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल अंकिता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भरनो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना सीओ अविनाश कुजूर को भी दी गयी. जिसपर सीओ की ओर से कर्मचारी बलराम भगत पीड़ित के परिवार के घर पहुंचे और मुखिया मंजू देवी के हाथों मृतका के पति बिमल बाड़ा को अंतिम संस्कार के लिए नगद 10 हजार रुपये मुहैया कराया. सीओ अविनाश कुजूर ने कहा पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग किया जायेगा. परिवार को आपदा मोचन निधि से चार लाख रुपए मुआवजा दिया जायेगा. बतातें चले कि बिमल बाड़ा का अबुवा आवास बनकर लगभग तैयार है. लेकिन परिवार ने नये घर में शिफ्ट नहीं किया था और पुराने कच्चे मकान में ही रह रहे थे. इधर, जिले में आये दिन बारिश हो रही है. जिससे कच्चे मकान की दीवारें पानी में भिंगकर कमजोर हो गयी थी, जिससे दीवार अचानक से ढह गयी और घटना घट गयी. घटना के बाद डुंबो मुखिया जयराम उरांव, मारासिली मुखिया सुकेश उरांव, कपिल गोप सहित दर्जनों लोग सांत्वना देने पहुंचे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version