एक चेतना के विराम जैसा है : सुशील

एक चेतना के विराम जैसा है : सुशील

By SHAILESH AMBASHTHA | August 5, 2025 9:39 PM
an image

चैनपुर. प्रखंड में झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शोक सभा का आयोजन छतरपुर स्थित झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुशील दीपक मिंज के आवास में किया गया. सुशील दीपक मिंज ने झारखंड में दिशोम गुरु द्वारा आदिवासी हित के लिए किये गये कार्यों को याद किया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का निधन झारखंड के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. उनका संघर्षपूर्ण राजनीतिक सफर आदिवासी समाज के उत्थान के प्रति उनका समर्पण और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा आज भी प्रेरणा का स्रोत है. झारखंड निर्माता दिशोम गुरु ने अपने जीवन को झारखंड के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया था. उन्होंने कहा कि उनका जीवन व संघर्ष आदिवासी अस्मिता व अधिकार की लड़ाई का प्रतीक है. उनका जाना केवल एक युग का अंत नहीं, बल्कि एक चेतना के विराम जैसा है. मौके पर अलेक्स टोप्पो, जैकी तिर्की, नीलू मिंज, आशा कुमारी, कुसुम टोप्पो, अमित मिंज सहित कई लोग मौजूद थे. पुलिस विभाग ने शोक प्रकट किया गुमला. सदर थाना क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति थाना गुमला परिसर में दिवंगत दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. मौके पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, पुअनि सह गुमला पुलिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लिखन हेंब्रम, सअनि सह गुमला पुलिस एसोसिएशन के सचिव सह मंत्री मनोज पासवान, सुकरा भगत, सुखलाल हंसदा, विक्रम मारडी, दाखिन बेसरा, बिक्रम उरांव थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version