शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाये : विधायक

शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाये : विधायक

By SHAILESH AMBASHTHA | August 5, 2025 9:41 PM
an image

गुमला़ गुमला विधानसभा के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने पूर्व सीएम शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया है कि स्व शिबू सोरेन के योगदानों को देखते हुए उन्हें भारत रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए. आज अगर झारखंड राज्य है तो वह शिबू सोरेन के संघर्ष व आंदोलन का परिणाम है. शिबू सोरेन सिर्फ राजनेता नहीं. बल्कि महान एक आंदोलनकारी थे. करोड़ों आदिवासियों की आवाज रहे हैं. उनका जीवन जल, जंगल और जमीन की लड़ाई को समर्पित रहा है. उन्होंने आदिवासी समाज को संगठित कर उनके हक व अधिकार की रक्षा की. शिबू सोरेन के निधन की सूचना पर विधायक रांची में डटे हुए हैं. शव में माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा है कि शिबू सोरेन का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. झारखंड के लिए गुरुजी सार्वजनिक जीवन के आदर्श थे. उनकी उपलब्धि अमर रहेगी. श्री बड़ा दुर्गा मंदिर की बैठक 18 को

गुमला. श्री बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति गुमला की बैठक 18 अगस्त की संध्या सात बजे से दुर्गा मंदिर के परिसर में रखी गयी है. जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार गोयल व सचिव रमेश कुमार चीनी ने संयुक्त रूप से देते हुए बैठक में नगर के सभी सनातन धर्मावलंबियों से उपस्थित होने की अपील की है. साथ ही बताया है कि बैठक में सनातनियों के आस्था का केंद्र श्री बड़ा दुर्गा मंदिर के पुनर्निर्माण किये जाने पर विचार किया जायेगा. साथ हीं समिति के कोषाध्यक्ष द्वारा गत वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया जायेगा. सचिव ने बताया कि आगामी माह से शारदीय नवरात्र का आरंभ होना है. जिसे ध्यान में रख कर एवं धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाये जाने को लेकर बैठक में नये सत्र हेतु पूजा समिति के पदाधिकारियों का चयन भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version