स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड प्रशिक्षण

स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड प्रशिक्षण

By SHAILESH AMBASHTHA | August 5, 2025 9:32 PM
an image

बिशुनपुर. स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में स्काउट व गाइड का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सुशील टोप्पो व विशिष्ट अतिथि गुरुदेव उरांव, मणि उरांव, बादल कुमार आदि अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप जला कर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. सुशील टोप्पो ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र भावना की सोच भी विकसित करने में मदद मिलेगी. विद्यालय के डायरेक्टर बिंदेश्वर साहू ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए विद्यालय का रजिस्ट्रेशन हो गया है. छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह में दो दिन स्काउट गाइड के मूल सिद्धांतों पर प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने का अवसर मिलेगा. स्टेट ट्रेनर सुभाष कुमार द्वारा प्रथम दिन प्रशिक्षण में शामिल 200 बच्चों को विभिन्न गतिविधियों की प्रैक्टिकल जानकारी दी गयी. मौके पर एचएम जयपाल बरवा, झुमरानी देवी, गुड़िया कुमारी, हिलकोरेन तिर्की, रोशनी देवी आदि मौजूद थे. वाहन की चपेट में आने से महिला घायल

बसिया. थाना क्षेत्र के कोनबीर ऊपर चौक में रांची सिमडेगा मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्यारी देवी (55) घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया. जहां उसका प्राथमिक इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार प्यारी देवी साइकिल से नबीर बाजार जा रही थीं. उसी दौरान एक वाहन ने उसे धक्का मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version