बिशुनपुर. स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में स्काउट व गाइड का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सुशील टोप्पो व विशिष्ट अतिथि गुरुदेव उरांव, मणि उरांव, बादल कुमार आदि अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप जला कर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. सुशील टोप्पो ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र भावना की सोच भी विकसित करने में मदद मिलेगी. विद्यालय के डायरेक्टर बिंदेश्वर साहू ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए विद्यालय का रजिस्ट्रेशन हो गया है. छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह में दो दिन स्काउट गाइड के मूल सिद्धांतों पर प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने का अवसर मिलेगा. स्टेट ट्रेनर सुभाष कुमार द्वारा प्रथम दिन प्रशिक्षण में शामिल 200 बच्चों को विभिन्न गतिविधियों की प्रैक्टिकल जानकारी दी गयी. मौके पर एचएम जयपाल बरवा, झुमरानी देवी, गुड़िया कुमारी, हिलकोरेन तिर्की, रोशनी देवी आदि मौजूद थे. वाहन की चपेट में आने से महिला घायल
संबंधित खबर
और खबरें