गुमला. गुमला जिले में मौत के यह आंकड़ें जरूर भयावह लगेंगे. लेकिन यही हकीकत है. गुमला में आये दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों की जानें जा रही हैं. बीते पांच माह जनवरी से लेकर मई माह तक की मौत के आंकड़ों पर गौर करें, तो 315 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सड़क हादसों में सबसे अधिक 136 लोगों की जान गयी है. सड़क हादसे लोगों को डरा रहे हैं. लेकिन गाड़ियों की रफ्तार से आये दिन हादसे हो रहे हैं. इसमें अधिकांश युवाओं की जान जा रही है. सड़क हादसे में मौत का एक प्रमुख कारण हेलमेट नहीं पहनना है. बाइक सवार बिना हेलमेट पहने तेजी से बाइक चलाते हैं, जिससे हर एक-दो दिन के अंदर हादसे हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं. इन पांच माह में 25 लोगों की हत्या हुई है. हालांकि हत्या के केस में कमी आयी है. लेकिन सड़क हादसे, आत्महत्या, पानी में डूब कर मरने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें