Gumla News: 5 महीने में डूबने से 48 लोगों की मौत, चौंका देंगे पानी में डूबने से मौत के ये आंकड़े
Gumla News: जिले में महज 5 महीने के भीतर डूबने से 48 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में पुरुष, महिला, युवक, युवती यहां तक कि स्कूल में पढ़ने वाले कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं.
By Dipali Kumari | July 18, 2025 12:36 PM
Gumla News | गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला जिले में कुआं, नदी व तालाब जानलेवा साबित हो रहे हैं. जिले में महज 5 महीने के भीतर डूबने से 48 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में पुरुष, महिला, युवक, युवती यहां तक कि स्कूल में पढ़ने वाले कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं. बारिश के मौसम में कुआं, नदी और तालाबों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. नदियां उफान पर है. तालाब में पानी लबालब भरा हुआ है. कुआं में भी पानी मुंडेर तक भर गया है.
जनवरी से लेकर मई तक 48 लोगों की मौत
जनवरी से लेकर मई माह तक गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 48 लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है. हालांकि, इसमें जून माह व 15 जुलाई तक का आंकड़ा नहीं है. अगर इन डेढ़ माह के आंकडें भी इसमें शामिल किये जायेंगे, तो मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. सदर अस्पताल गुमला के डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर के अनुसार फिलहाल उनके पास जनवरी से लेकर मई माह तक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आंकड़ा है.