गुमला. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा विभाग गुमला के तत्वावधान में जिलांतर्गत सभी 12 प्रखंडों के स्कूलों में पौधरोपण अभियान चलाया गया. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के प्रेरक नेतृत्व में आयोजित अभियान में 1071 स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. अभियान के तहत सभी स्कूलों में कुल 5820 पौधे लगाये गये. इस दौरान बच्चों व शिक्षकों ने सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया. वहीं बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बताया गया.
संबंधित खबर
और खबरें