By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2025 10:45 PM
पालकोट. पालकोट थाना के मुख्य द्वार के समीप डीटीओ राकेश कुमार व एमवीआइ रॉबिन सिंह, प्रभाष कुमार के साथ पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौदी ने वाहन जांच अभियान चलाया. दो पहिया व चार पहिया वाहन बिना कागजात चलाने, बिना हेलमेट का प्रयोग करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन चलाने, बिना वाहन का इंश्योरेंस के अलावा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने के मामले में सभी 27 वाहनों से एक लाख, 23 हजार का जुर्माना वसूला गया.
सड़क हादसे में तीन युवक घायल
चैनपुर. छिछवानी के समीप तेज रफ्तार बजाज डोमिनार बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से तीन युवक घायल हो गये. घायलों में बुकमा निवासी सचिन उरांव, अंकित भगत व रवि नाथ नगेसिया शामिल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से तीनों का प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. तीनों युवक अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए नवगई डैम गये थे. वहां से जन्मदिन मान कर लौटते समय छिछवानी के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से सभी घायल हो गये. प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर ने घटना की सूचना मिलते अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है