गुमला. गुमला जिले में अधिक बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गयी है. जिले में अब भी आधी खेती होनी बाकी है. हालांकि जिले में लगातार बारिश के बीच खरीफ फसलों की खेतीबारी का काम जोरों पर है. जिले में मक्का, अरहर व मूंगफली जैसे फसलों की खेती काम अंतिम चरम पर है. मक्का के निर्धारित लक्ष्य 8100 हेक्टेयर भूमि के विरुद्ध 7053 हेक्टेयर, अरहर 16000 हेक्टेयर के विरुद्ध 11894 हेक्टेयर व मूंगफली 5000 हेक्टेयर के विरुद्ध 4456 हेक्टेयर भूमि पर खेती हो चुकी है. वहीं जिले की प्रमुख फसल धान की अभी भी आधी खेती होनी बाकी है. हालांकि जिले भर में हर साल धान आच्छादन का लक्ष्य 1.88 लाख हेक्टेयर भूमि है, जिसके विरुद्ध लगभग 1.75 लाख हेक्टेयर से लेकर 1.90 लाख हेक्टेयर से भी अधिक भूमि पर धान की खेती होती रही है. इधर इस साल 1.88 लाख हेक्टेयर के विरुद्ध 22 जुलाई तक 54 प्रतिशत यानि 101425 हेक्टेयर भूमि पर खेती हो चुकी है, जिसमें छींटा विधि से 35812 हेक्टेयर व रोपा विधि से 65613 हेक्टेयर भूमि पर खेती हो चुकी है. वहीं खरीफ की अन्य फसलों में मड़ुआ आच्छादन के निर्धारित लक्ष्य 10 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध 6115, दलहन में उरद 8000 हेक्टेयर के विरुद्ध 3284 हेक्टेयर, मूंग 1500 हेक्टेयर के विरुद्ध 223 हेक्टेयर, अन्य दलहन 2200 हेक्टेयर के विरुद्ध 372 हेक्टेयर भूमि पर खेती हो चुकी है. इसके अलावा अभी ज्वार, बाजरा, कुल्थी, तिल, सोयाबीन, सूर्यमुखी, सरगुजा व अरंडी जैसी फसलों की खेती होनी बाकी है.
संबंधित खबर
और खबरें