घाघरा. घाघरा थाना के टोटांबी गांव निवासी कविता देवी (24) ने मंगलवार की सुबह अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते घाघरा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार कविता का छह माह का एक बेटा है और पति दूसरे प्रदेश में काम करने के लिए गया है. घर पर कविता अकेले रहती थी. कविता की चाची सास रोशनी देवी ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे कविता अपने बच्चे को लेकर मेरे घर आयी और कहने लगी की रात भर मेरा शरीर दर्द दे रहा था. मेरी तबीयत ठीक नहीं है. बच्चे को थोड़ी देर पकड़ लीजिये. मैं दवा लेकर आती हूं. यह कह कर वह निकली. काफी देर तक जब वह नहीं आयी तो, बच्चे को लेकर चाची सास घर के बाहर निकल कर खोजने लगी, तो देखा की कविता के घर का ग्रिल सटा हुआ है. इसके बाद अंदर झांक कर देखा, तो कविता फंदे के सहारे झूल रही थी. घटना की सूचना मिलते थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर, मृतका के ज्येष्ठ सोनू कुमार ने बताया कि कविता को सरकारी आवास मिला था. उसे अच्छे तरीके से बनाने के लिए वह माइक्रो फाइनेंस से ऋण लेकर घर बनायी. साथ ही जीविकोपार्जन के लिए छोटा सा किराना का दुकान व सिलाई मशीन खरीदी थी. ऋण की राशि जमा करने में कठिनाइयां आने लगी, जिसके दबाव में आकर वह फांसी लगा ली. उसने यह भी बताया कि आज पैसा जमा करने का दिन था.
संबंधित खबर
और खबरें