डुमरी. मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केंद्र से अवैध राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है. अकाशी ग्राम निवासी स्वानी मिंज ठगी की शिकार हुई है. इस मामले को लेकर डुमरी थाना में आवेदन सौंपा है. इसमें कहा है कि मैं छह मई को प्रज्ञा केंद्र से पैसा निकासी करने के लिए गयी थी. वहां ठेपा लगाया और पैसा नहीं होने की बात कही. इसके बाद मैंने दूसरा प्रज्ञा केंद्र जाकर खाते की जांच करायी, तो पता चला कि मेरे खाते से 7500 रुपये आज की तिथि में निकासी दिख रहा है. खाते में पैसा नहीं है. उम्मीद है कि उसी ने मेरे खाते से अवैध निकासी कर ली है. पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें