भरनो(गुमला). भरनो प्रखंड के कुसुमबाहा गांव में झलकू उरांव के पुत्र सोनू उरांव (25 वर्ष) की अपराधियों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. शनिवार को वह एक शादी समारोह में गया था. इसके बाद रविवार की सुबह उसका शव मिला. वह बंगाल में मजदूरी करता था. एक सप्ताह पहले छुट्टी लेकर घर आया था और उसकी हत्या हो गयी. झलकू उरांव नि:संतान होने के कारण सोनू को गोद लिया था. जानकारी के अनुसार सिमरदोन डोभा के पास रविवार की सुबह एक युवक का शव ग्रामीणों ने देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर थानेदार कंचन प्रजापति समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान इस गांव के झलकू उरांव के पुत्र सोनू उरांव 25 वर्ष के रूप में हुई. इस संबंध में मृतक की मां हीरा उरांइन ने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे गांव में शादी घर से उसका बेटा उसे घर पहुंचा दिया और वह फिर घर से निकल गया. इसके बाद रविवार की सुबह डोभा के पास उसका शव मिला. थानेदार कंचन प्रजापति ने कहा पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें