सिसई. सिसई थाना क्षेत्र के भदौली महुवाटोली निवासी स्व. झगरू उरांव के पुत्र कार्तिक उरांव (32) की गुरुवार का रात आठ बजे बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. ज्ञात हो कि उक्त युवक की शादी तीन दिन पूर्व ही हुई थी. कार्तिक डाड़हा की ओर से रात को घर लौट रहा था. इस दौरान महुवाडीपा ओवरब्रिज के समीप तेज रफ्तार बाइक से उसका संतुलन खो गया और वह बाइक समेत डिवाइडर से टकराते हुए बिजली पोल से टकरा गया. घटना से उसका सिर फट गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें