बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड में गुरु पूर्णिमा पर रेहलदाग स्थित बर महादेव में कल्याण बाबा के नेतृत्व में गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड के कई श्रद्धालुओं ने बर महादेव पहुंच कर मत्था टेका और विधिवत पूजा करते हुए भगवान शिव के रुद्राभिषेक में शामिल हुए. कल्याण बाबा ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा पर मेरे इष्ट गुरुदेव बाबा भोलेनाथ एवं गुरु घोर अघोर भगवान अवधूत की पूजा की गयी. उन्होंने कहा कि गुरु हर व्यक्ति को सही दिशा में ले जाने का कार्य करते हैं. गुरु कृपा से ही व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करता है व कल्याण के मार्ग में आगे बढ़ता है. इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन इंद्र योग और वैधृति योग का शुभ संयोग बना है. इस योग में गुरु की पूजा से हर तरह के सिद्धियों की प्राप्ति होती है और जीवन में आने वाली समस्याएं दूर हो जाती हैं. गुरुमुख हुए विभिन्न जगहों से आये लोगों ने कल्याण बाबा से आशीर्वाद लिया. साथ ही कई श्रद्धालु बाबा से गुरुमुख भी हुए. इधर, बनारस से पहुंचे ब्राह्मण लग्न पांडे, मइहर से ऋषि राज आदि विद्वानों ने श्रद्धालुओं को लगातार विधि वक्त पूजा करायी. मौके पर राधिका देवी, संतोष साहू, हजारी प्रसाद साहू, विनोद प्रसाद साहू, सुकरु खेरवार, संतोष पुजारी, लालदेव भगत, रामप्रसाद लोहार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें