गुमला में पत्थर-बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी, 5 माह में करीब 50 वाहन जब्त, 192 लाख रुपये की वसूली

गुमला में पत्थर-बालू के अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. प्रशासन की टीम में 5 महीने में करीब 50 वाहन जब्त किए हैं. जबकि 192 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की गई है.

By Jaya Bharti | September 19, 2023 9:12 AM
an image

गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला में पत्थर व बालू के अवैध धंधे के खिलाफ प्रशासन ने जांच व कार्रवाई जारी है. प्रभात खबर द्वारा उठाये गये मुद्दे के बाद प्रशासन हरकत में आया. गुमला में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन की टीम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश के आलोक में अवैध खनन आदि की रोकथाम के लिए खनन विभाग की टीम द्वारा नियमित चेकिंग व छापेमारी की जा रही है. साथ ही सूचना तंत्रों को मजबूत करते हुए अवैध खनन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अवैध खनन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

अप्रैल से अगस्त के बीच हुई कार्रवाई

गुमला में इस वित्तीय वर्ष 2023 के अप्रैल से अगस्त माह में 36 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर, ट्रक, हाइवा को जब्त किया गया है. अवैध रूप से भंडारित 10,30,310 घन फीट बालू जब्त कर 192.04 लाख रुपये की वसूली की गयी है. खनन विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023 अप्रैल माह से अगस्त माह के बीच अवैध रूप से पत्थर लदे 9 ट्रैक्टर, हाइवा व ट्रक को पकड़ा गया है. एक बॉक्साइट लदे ट्रक एवं एक ड्रिल मशीन युक्त ट्रक को भी जब्त किया गया. वहीं अवैध रूप से पत्थर खनन करने वाले संबंधित कंपनियों को फाइन के लिए राशि के लिए मांग पत्र भी भेजा गया है. जिसके तहत कंपनियों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट किया जा रहा है. इस दौरान अप्रैल से अगस्त माह के बीच अवैध खनिज के मामले पर 32 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

सितंबर में 60,870 घन फीट अवैध बालू जब्त

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सितंबर माह में अब तक बसिया थानान्तर्गत ग्राम बोंगालोया डोंगा घाट में 57570 घन फीट बालू जब्त कर स्थानीय मुखिया को सुरक्षार्थ सौंपते हुए अज्ञात अवैध भंडाराणकर्ता के विरूद्ध बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, निनई गांव में अवैध रूप से बालू उत्खनन के मामले में 03 ट्रैक्टर और 01 जेसीबी जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सिसई थानान्तर्गत ग्राम नागफेनी में 3200 घन फीट बालू जब्त कर अवैध भंडाराणकर्ता के विरुद्ध सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घाघरा थानान्तर्गत चांदनी चौक के पास 100 घन फीट अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर घाघरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गुमला थानान्तर्गत ग्राम बरिसा में अवैध पत्थर खनन के मामले में प्रदीप साबू, नटवर साबू और राहुल साबू पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

लगातार अभियान चल रहा है : डीएमओ

गुमला जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने बताया कि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश एवं उनके मार्गदर्शन से खनन विभाग द्वारा कड़े रूप से अवैध तस्करी पर नजर रखी जा रही है. अवैध धंधा चलने नहीं दिया जायेगा. प्रशासन कार्रवाई कर रही है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा. अवैध धंधा करने वाले जेल जायेंगे.

Also Read: अवैध खनन मामला : मुंगेरी व अशाेक यादव के दबाव में ईडी को दिया था बयान, विजय हांसदा का एक और स्टेटमेंट

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version