गतिविधि आधारित शिक्षा बालकों के विकास में सहायक : अखिलेश कुमार

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गुमला में रविवार को संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | July 13, 2025 4:45 PM
feature

संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 13 गुम 9 में कार्यक्रम में लोग प्रतिनिधि, गुमला सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गुमला में रविवार को संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया संकुल के विद्यालयों में सरस्वती विद्या मंदिर गुमला, रंजीत नारायण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुदरा, सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो, सरस्वती शिशु मंदिर मुरगू, सरस्वती शिशु मंदिर ठेठईटांगर तथा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया के आचार्यो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस आयोजन का प्राथमिक लक्ष्य आचार्यों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों से लैस करना व विद्यार्थियों के लिए अधिक प्रभावी व प्रेरणादायक सीखने का माहौल तैयार करना था. कार्यशाला का शुभारंभ विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, प्रबंधन समिति के सचिव विजय बहादुर सिंह, सह सचिव, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार दास, प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने किया. विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने कहा कि एकाग्रता व गतिविधि आधारित शिक्षण बालकों के विकास में सहायक है. बुद्धि, मन व चित्त की एकाग्रता पर विशेष जोर दिया. शिक्षा केवल पाठ्यक्रम पूरा करना नहीं है. बल्कि यह भैया बहनों के सर्वांगीण विकास की नींव रखना है. जब हम पूर्ण एकाग्रता व समर्पण के साथ कार्य करते हैं, तो हमारे प्रयास अधिक सार्थक व परिणामोन्मुखी होते हैं. उन्होंने शिक्षकों को गतिविधि आधारित शिक्षण को अपनाने का सुझाव दिया. उनका मानना था कि गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई गयी अवधारणाएं विद्यार्थियों के मन में गहरी पैठ बनाती हैं और उन्हें विषय को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है. उन्होंने कुछ सरल गतिविधियों के उदाहरण भी दिये. कार्यशाला का एक महत्वपूर्ण सत्र आचार्या आशा कुमारी द्वारा पंचपदी शिक्षा पर दिये गये विस्तृत व्याख्यान का था. उन्होंने अदिति, बोध, अभ्यास, प्रयोग व प्रसार को विस्तार से समझाया. कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version