By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2025 10:38 PM
गुमला.कामडारा व रायडीह में दो अलग-अलग मामले में पेड़ से गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. कामडारा में जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ी 27 वर्षीय जुलियानिका कंडुलना की गिरने से मौत हो गयी. वहीं रायडीह में किसान डोमरा राम (42) पशुओं के लिए पत्ता तोड़ने पेड़ में चढ़ा था. परंतु गिर कर मर गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव को उनके परिजनों को सौंप दिया.
कामडारा : जामुन पेड़ से गिर कर युवती की मौत
रायडीह : पेड़ से गिरने से किसान की मौत
रायडीह थाना के पीबो करमटोली गांव के किसान डोमरा राम (42) की पेड़ से गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते रायडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि डोमरा राम अपने मवेशियों को पत्ता खिलाने के लिए पीपल के पेड़ पर चढ़ कर टहनी काट रहा था. टहनी काटने के दौरान अनियंत्रित होकर वह पेड़ से गिर गया, जिससे डोमरा राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है