खेती व पशुपालन के साथ अपनायें रेशम कीट पालन : संयुक्ता

आर्थिक सशक्तीकरण की राह. अग्र परियोजना केंद्र में 33 किसानों को मिला रेशम कीट पालन उपकरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2025 10:19 PM
an image

गुमला. हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय के अंतर्गत अग्र परियोजना केंद्र (रेशम) गुमला में शुक्रवार को मलवरी रेशम कीट पालन उपस्कर वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गुमला व सिसई प्रखंड के 33 प्रशिक्षित किसानों के बीच रेशम कीट पालन से संबंधित उपकरणों का वितरण किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा कि गुमला एक कृषि प्रधान जिला है, जहां की 80 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है. लेकिन अब किसानों को पारंपरिक फसलों और पशुपालन से आगे बढ़ते हुए रेशम कीट पालन जैसे वैकल्पिक आय स्रोतों को भी अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रेशम पालन से अच्छी आमदनी होती है, जिससे न सिर्फ परिवार का जीवन स्तर सुधरता है, बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा भी मिलती है. कार्यक्रम का संचालन परियोजना प्रबंधक वासुदेव महतो ने किया.

एक माह में हो सकती है ₹8,000–15,000 की आय

जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सह केंद्र परियोजना पदाधिकारी सुरेश वाल्टर तिर्की ने कहा कि केवल 50 डिसमिल जमीन पर भी रेशम कीट पालन कर के किसान एक महीने में ₹8,000 से ₹15,000 तक की आय कर सकते हैं. उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे खुद भी इस कार्य को अपनायें और गांव के अन्य किसानों को भी प्रेरित करें.

प्रशिक्षण का लाभ लें, गुणवत्ता वाला रेशम पैदा करें

केंद्र के ओवरशियर बलराम शरण उरांव, मुखिया तारकेश्वर उरांव और किसान प्रतिनिधि फूलचंद साहू ने किसानों से प्रशिक्षण में बतायी गयी बातों को गंभीरता से अपनाने की अपील की. फूलचंद साहू ने बताया कि वे भी आठ वर्ष पूर्व इस केंद्र से प्रशिक्षण लेकर आज सफल रेशम पालक बने हैं और नियमित रूप से हजारों रुपये की आय कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version