गुमला. गुमला शहर से चार किमी दूर हवाई अड्डा के समीप शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप फट गया है, जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. पाइप फटने के बाद अब दो दिन गुमला शहर में पानी सप्लाई बंद रहने की संभावना है. क्योंकि पाइप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. विभाग के अनुसार कम से कम दो दिन पाइप की मरम्मत करने में लगेगा. तब तक पानी टंकी में जितना पानी है, उसे सप्लाई किया जायेगा. पानी आपूर्तिकर्ता कुमार संदीप ने बताया कि मंगलवार की सुबह को कोई खेत में जेसीबी से काम कर रहा था. इस दौरान सड़क में बिछे नागफेनी जलापूर्ति योजना के मुख्य पाइप जेसीबी से फट गया. पाइप फटने के बाद काम करा रहे लोग व जेसीबी चालक वहां से भाग गया. जिस स्थान पर पाइप फटा है, वहां पूरी मिट्टी भींग गयी है. उसे सूखने में समय लगेगा. इसके बाद पाइप बिछे स्थान पर गड्ढा खोद कर वहां दूसरा पाइप लगाया जायेगा. उन्होंने कहा है कि गुमला शहर में दो दिनों तक पानी सप्लाई बंद रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें