Home झारखण्ड गुमला अल्लाह ने आपको दौलत दी है, तो गरीबों को दान करें : मौलाना इसराफिल

अल्लाह ने आपको दौलत दी है, तो गरीबों को दान करें : मौलाना इसराफिल

0
अल्लाह ने आपको दौलत दी है, तो गरीबों को दान करें : मौलाना इसराफिल

रायडीह. कुर्बानी का पर्व बकरीद प्रखंड में मनाया गया. प्रखंड के पतराटोली, बरगीडांड़, शंखमोड़, कांसीर, सुरसांग, महुआ टोली, पुरानी रायडीह गांव के ईदगाह व मस्जिदों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बकरीद की विशेष नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी. वहीं एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी. पतराटोली के ईदगाह में बकरीद की नमाज मौलाना इसराफिल रजा की अगुवाई में अदा करायी गयी. इस दौरान उन्होंने बताया की बकरीद कुर्बानी का पर्व है. इस दिन अपने सबसे अजीज चीजों की कुर्बानी दी जाती है. लेकिन कोई शख्स किसी का कर्जदार है और वह कुर्बानी दे रहा हो तो वह कुर्बानी जायज नहीं है. उसे कुर्बानी देने से पहले उस शख्स का कर्ज चुकाना होगा. तभी उसकी कुर्बानी जायज होगी. उन्होंने कहा कि अगर अल्लाह ने आपको दौलत दी है, तो गरीबों को दान करें. रायडीह बीडीओ प्रधान हंसदाक व रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह स्वंय दल बल के साथ पुरे मुस्तैदी से ड्यूटी निभाते नजर आयें. मौके पर सदर जहीरुद्दीन हबीबी, तसलीम खान, आफताब आलम, गुलाम सरवर, अशरफ राय लालो, अफताब आलम, अफजल आलम, कुर्बान राय, आकिब खान, अफरीदी राय, आसिफ राय, समीम राय, आदिल राय, महबुब आलम, एजाज राय, खुर्शीद आलम, मुमताज राय, अफरोज राय सहित सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version