गुमला. भारत विकास परिषद गुमला शाखा ने बुधवार को गोकुल नगर स्थित स्टार डीपीएस स्कूल में पौधा वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में छात्र-छात्राओं के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता व संचालन शिक्षक तमजीद मियां ने किया. निदेशक संदीप कुमार प्रसाद ने अतिथियों का परिचय व स्वागत भाषण किया. निदेशक ने बच्चों से कहा कि आज जो पौधा मिल रहा है, उसे सुरक्षित स्थान पर लगा उसकी देखभाल करें. परिषद के संरक्षक निर्मल कुमार गोयल ने बच्चों को बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं. इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए. अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पेड़-पौधे लगाना बहुत पुण्य का काम है. सचिव राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने वाले हैं. इसलिए आपलोगों को पर्यावरण की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देकर पेड़-पौधों को बचाना चाहिए. पर्यावरण संयोजक मनमोहन सिंह ने बताया कि पौधे लगा कर हम सुखी जीवन की कामना कर सकते हैं. मौके पर विनय सतपति, सुनंदा सेन गुप्ता, खुशबू आफरीन, प्रकृति प्रीतम, सीमांत श्रीवास्तव, खुशी, प्रिया रानी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें