कुआं में गिर कर डूबने से वृद्ध की मौत

कुआं में गिर कर डूबने से वृद्ध की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2025 10:17 PM
feature

गुमला. सदर थाना क्षेत्र के कुंबाटोली तेलगांव निवासी मंगरा उरांव (65) की मौत कुआं में गिर कर डूबने से हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ विनय कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक मंगरा उरांव रविवार को काटासारू गांव किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. सोमवार की सुबह गांव के कुआं में शव देखा गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. परिजनों ने आशंका प्रकट की कि शराब के नशे में वह काटासारू जाने के क्रम में गांव के कुआं के समीप अनियंत्रित होकर गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी. एसआइ विनय कुमार महतो ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला गिर कर डूबने से मौत होने का लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है.

आदर गांव में खुला स्वदेशी ढाबा

घाघरा. प्रखंड के आदर गांव में स्वदेशी ढाबा का उदघाटन सोमवार को प्रमुख सविता देवी व मुखिया यशमुनी देवी ने संयुक्त रूप से किया. होटल संचालक ज्योति लाल महतो ने कहा कि नेतरहाट आनेवाले सैलानी समेत स्थानीय लोगों को होटल से लाभ मिलेगा. घाघरा से निकलने के बाद बीच में कहीं भी राहगीरों को उत्तम भोजन की व्यवस्था नहीं थी, जिसे देखते हुए इस जगह पर स्वदेशी ढाबा खोला गया है. मौके पर राजीव उरांव, संजीव उरांव, सोमनाथ उरांव, पिंटू यादव, माधव कुमार, भोला कुमार, संतोष उरांव, छोटेलाल उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version