गुमला. सदर थाना क्षेत्र के कुंबाटोली तेलगांव निवासी मंगरा उरांव (65) की मौत कुआं में गिर कर डूबने से हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ विनय कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक मंगरा उरांव रविवार को काटासारू गांव किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. सोमवार की सुबह गांव के कुआं में शव देखा गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. परिजनों ने आशंका प्रकट की कि शराब के नशे में वह काटासारू जाने के क्रम में गांव के कुआं के समीप अनियंत्रित होकर गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी. एसआइ विनय कुमार महतो ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला गिर कर डूबने से मौत होने का लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें