Home Badi Khabar Jharkhand News: झारखंड में पशु तस्कर को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, एक पशु तस्कर गिरफ्तार, बाकी फरार

Jharkhand News: झारखंड में पशु तस्कर को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, एक पशु तस्कर गिरफ्तार, बाकी फरार

0
Jharkhand News: झारखंड में पशु तस्कर को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, एक पशु तस्कर गिरफ्तार, बाकी फरार

Jharkhand News: गुमला जिले के रायडीह थाना की पुलिस टीम पर पशु तस्करों ने उस समय हमला कर दिया, जब रायडीह पुलिस पशु तस्कर को गिरफ्तार करने साई टंगराटोली गांव में घुसी थी. एक पशु तस्कर को पुलिस ने पकड़कर वैन में बैठा लिया, तभी कुछ पशु तस्करों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया. हालांकि सभी हमलावर भागने में सफल रहे. पुलिस सिर्फ एक पशु तस्कर को पकड़कर थाना लायी और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. यहां बता दें कि पशु तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान रायडीह पुलिस को फिर से एक बार निशाना बनाया गया. गिरफ्तारी के समय पुलिस वैन पर पिकअप वाहन से सीधी टक्कर मारकर पुलिस पर हमला किया गया. इस हमले में पुलिस बच गयी.

पिकअप वाहन से पुलिस वाहन पर जोरदार टक्कर

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार कई दिन से फरार चल रहे छतीसगढ़ के साई टांगरटोली निवासी अजमत खान (29 वर्ष) को रायडीह पुलिस लोदाम पुलिस की मदद से गिरफ्तार करने साई टंगराटोली गयी थी. रायडीह पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त थी कि अजमत खान साई टांगरटोली स्थित जेके ढाबा में बैठा हुआ है. जहां पुलिस ने छापामारी कर अजमत को गिरफ्तार किया. जैसे ही गिरफ्तार कर अजमत को पुलिस वैन में बैठाया गया. वैसे ही दूसरे पशु तस्कर पिकअप वाहन से पुलिस वाहन पर सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए हमला कर दिया.

Also Read: CBSE 12th Result 2022: साइंस में कृष्णांशु- वैष्णवी, कॉमर्स में के‌शव-सोनल और आर्ट्स में तनुश्री जिला टॉप

पुलिस पर हमले का भी आरोपी है अजमत

हमले के बाद लगातार पुलिस वाहन को रोकने के लिए पिकअप से टक्कर मारी गयी, लेकिन पुलिस की सूझ-बूझ से आरोपी को गिरफ्तार कर रायडीह थाना लाया गया. जहां पूछताछ कर शुकवार को जेल भेज दिया गया. आरोपी अजमत खान पर रायडीह थाना में पशु तस्करी को लेकर पांच मामले दर्ज हैं. यह पूर्व थानेदार नितिश कुमार एवं पुलिस बल पर हमला करने का भी आरोपी है.

Also Read: वन महोत्सव : हेमंत सोरेन ने की घोषणा, शहरी क्षेत्र के कैंपस में लगाएं पौधे, हर पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version