सार्वजनिक स्थलों पर नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगायें : डीसी

एनसीओआरडी समिति, कारा समिति, खनन एवं सड़क सुरक्षा की संयुक्त समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2025 10:23 PM
an image

गुमला. एनसीओआरडी समिति, कारा समिति, खनन एवं सड़क सुरक्षा की संयुक्त समीक्षा बैठक उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. एनसीओआरडी की समीक्षा में उपायुक्त ने कम उम्र के बच्चों में नशीले पदार्थों की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की. उपायुक्त ने इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत पर बल देते हुए एसडीओ सदर को सभी विद्यालयों में प्राचार्यों के साथ बैठक आयोजित कर बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा शहरी व ग्रामीण उच्च विद्यालयों में नशामुक्ति अभियान तेज करने, नशा संबंधित घटनाओं की सूचना देने के लिए एक विशेष फोन नंबर जारी करने तथा सूचना आदान-प्रदान करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करने का निर्देश दिया. साथ ही सदर अस्पताल में संचालित ड्रग काउंसलिंग केंद्र को दुरुस्त करने व प्रभावी परामर्श की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. कहा कि शहर के सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा, तंबाकू व हड़ियां जैसी नशीली वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाने व नियमित जांच पड़ताल कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कारा समिति की समीक्षा में उपायुक्त ने जेल की आंतरिक व्यवस्थाओं को सुधारने, नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने तथा साफ-सफाई समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. खनन विभाग की समीक्षा में जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जनवरी से अप्रैल 2025 तक कुल 23 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं, जिसमें 27 वाहन जब्त किये गये हैं और 12 वाहनों से 2.52 लाख रुपये दंड स्वरूप वसूली की गयी है. इस पर उपायुक्त ने पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण व छापेमारी करने, अवैध खनन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बालू व पत्थर की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया. सड़क सुरक्षा की समीक्षा में बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में 19.28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच कुल 99 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 91 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस पर उपायुक्त ने सड़क हादसे वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा पीड़ितों को अनुकंपा व सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र दिलाने का निर्देश दिया. बैठक में सदर, चैनपुर व बसिया एसडीओ, डीसीएलआर गुमला, डीएमओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version