घाघरा. झारखंड नवनिर्माण दल घाघरा के तत्वावधान में पुष्पा उरांव के नेतृत्व में हाई स्कूल मैदान से झंडा बैनर तख्ती लेकर ब्लॉक तक जुलूस निकला गया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ के माध्यम से भुगतान संबंधी मांग पत्र सौंपा गया. जुलूस में शामिल लोग सहारा इंडिया, साईं प्रकाश, वेलफेयर, विश्वामित्र, बेसिल, बारिश, पल्स, वेलफेयर समेत दर्जनों ननबैंकिंग कंपनी में मेहनत का जमा पैसे सुध समेत भुगतान करो, केंद्र व राज्य सरकार को हमारा मेहनत का जमा पैसा भुगतान करना होगा. इंकलाब जिंदाबाद. भुगतान की मांग के लिए आंदोलन की तैयारी करो जैसे नारेबाजी कर रहे थे. पुष्पा उरांव ने कहा कि दर्जनों ननबैंकिंग में जमा पैसे भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून को रांची में आयोजित राजभवन मार्च में चलने की तैयारी की अपील की. मौके पर वरिष्ठ नेता आदित्य सिंह, बसंत बड़ाइक, रोपना उरांव, रामरती देवी, मनी देवी, कमला देवी, सुनीता देवी, शनिसरिया देवी, दुर्गावती देवी, भिंसरिया देवी, कलावती देवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें